Monday, April 20, 2020

Aanjame mohhabat

Tu isqk ki un hazaar bundo ki tarah hain
Jisme mohhabat ka samundar aaj bhi sar-maya hain
Tu uske kinaron ki tarah hain, Or main us khawayiye ki tarah hu
Jiska mil pana to mumkim hain
Per sath hona aag or pani sa lagta hain
Kahte hain unse mohhabat kamal ki hoti hain
Jinka milna mukkadar me likha nhi hota
Per hume to mohhabat bhi hui or hum mile bhi
Per humari kahani ye batati hain ki
Har mukkamal mohhabat ka ante-anjam khusnuma nhi hota.

Its Ayu..... 

Tuesday, April 7, 2020

Tujhse jude mere sapne.....

चलो आज कुछ मैं कहती हूँ, और तुम सुनो,
चलो आज कुछ मैं कहती हूँ, और तुम सुनो
खुशियां हैं ये मेरी जिंदगी  की, इन्हे एक एक करके मत चुनो
माना जिन्दगी बनकर शामिल हो मैं तुम्हारी जिंदगी में,
माना तुम्हे फिक्र हैं मेरी
तुम्हे बे-पनाह प्यार हैं मुझसे
मुझे कोई और देखे, प्यार करे या मुझे पूछे,
तो पसंद नहीं तुम्हे,
जानती हू तुम्हे बुरा लगता हैं
मेरा किसी और से हंसकर बातें कर लेना, किसी का हाल ले लेना
किसी को ये बता देना कि आज मैं कैसी हूँ
किसी से ये पूछ लेना कि आज वो खुश क्यों है
सपना था मेरा दुनिया घूमे का
माँ से कहती तो माँ कहती थी अपने पति के साथ जाना
और तुम कहते हो, कि अपने माँ बाप के साथ जाना था न
शादी के बाद कोई सपने नहीं होते
किचन और ससुराल के काम ही सिर्फ अपने होते हैं
तो सच कह दो न, कि नहीं कर सकते तुम दोनों मिल के मेरे सपने
 पुरे,
नहीं घुमा सकते हो मुझे दुनिया, नहीं सकते मेरी सारी ख्वाहिशें पूरी
अरे तो इसमें शर्म या घबराने की कोई बात नहीं हैं
मैं समझती हूँ ये इतना आसान नहीं

पर एक बार ही सही जरा तुम भी तो समझो मुझे
मैं भी जीवन में कुछ बनना चाहती थी
माँ पापा को बहुत समझाया पर वो नही माने
कहते थे जो करना अपने ससुराल जा कर करना,
"वही जाकर कलेक्टर बनना"

ये जिंदगी की आस बचपन से सबने तुमसे ही दिलाई
अब अगर तुम भी मुकर जाओगे तो मैं कहा जाऊ
नहीं तो उन लाखों औरतों की तरह खुद में ही घुट-घुट कर दिन-दिन
मर जाऊं???

तुम्हारी अर्धांगिनी हूँ मैं
मुझपर इतना तो यकीन रखो
फेरो की कसमों का लाज हैं मुझे
पर उन जायज कास्मो के बीच अपने न-जायज सोच को तो
मत लाओ?

एक बार दिल पर हाथ रखो और मुझे बताओ
तुम्हारे सपनो बिच,
मैं आती तो क्या तुम वही रूक जाते???

......,.......

ये जिंदगी दोनों की आधी-आधी हैं,
तो क्यों मन ही मन एक दूजे को खुद का ही दुश्मन बनाए
चलो न एक दूजे की बाहों में आखरी लमहे तक साथ निभाए
कुछ तुम कहो, कुछ हम सुनाये
चलो आज कुछ मैं कहती हूँ, और तुम सुनो,
चलो आज कुछ मैं कहती हूँ, और तुम सुनो!!!!
,............ Like that ❤😘

It's Ayu....... 

Friday, April 3, 2020

Agle lagan ki kuch jayaj sharte.....

सुनो मै समझती हू तुम्हारी माँ को अपनी माँ,
रखूँगी ख़याल जैसा तुम चाहते हो,
उनकी पसंद का खाना खिलाउंगी,
बीमार पड़े तो उनकी बच्चो की तरह सेवा करुँगी,
उनकी हर एक ख्वाहिस और जिद्द को पूरी करने की कोशिश करूंगी,
उनके लिए नहीं बल्कि उनके साथ रहूंगी,
तुम न होंगे तो भी उनकी बेटी और बेटा उनके लिए बन जाऊंगी,

माना खून का रिश्ता न होगा हमारा,
तो क्या हुआ दिल तो जुड़े होंगे हमारे,
अगर वो नाराज भी होती हैं तो बहस न करके चुप चाप मुस्कुरा लिया करूँगी,

जैसा रिश्ता मेरा मेरी माँ के साथ हुआ करता हैं,
उनकी डांट सुनने के बाद खुद हंस कर उन्हें भी हँसा दिया करती हु,
ऐसा ही एक प्यारा सा रिश्ता तुंहारी माँ से भी बना लिया करूँगी!

यही चाहते हो न तुम, तो चलो दिल से मजूर हैं मुझे
तुम्हारी ये सारी जायज शर्ते😊

पर क्या यही सारी शर्ते तुम्हे भी कुबूल हैं,
मेरी माँ के लिए_
रोज़ मिल न पाओ तो भी फोन करके उनका हाल चाल ले लिया करना,
अगर उन्हें तुम्हारी जरूरत हैं तो उनके लिए हमेशा मौजूद रहना
उनकी तबियत नासुर रहती हैं,
जरूरत के वक़्त एक बेटा बनकर दवाखाने ले जाया करना,
चलो हफ्ते में नहीं पर महीने ही सही,
उन्हें भी अपनी
माँ की तरह कही सैर के लिए ले जाया करना,
माँ के नाम पर जो आज एक सारी खरीदकर ले आते हो
कल से दो ले आया करना,
तुम तो अपनी माँ के सीने से रोज़ लग सकते हो,
पर माँ से जब उनका मन हो मिला दिया करना
अगर न हो मुमकिम तो खुद जाकर उनके सीने लग लिया करना,
जैसे तुम्हारी माँ के लिए तुम्हे एक बहू नहीं बेटी चाहिए,
वैसे ही तुम भी मेरी माँ के दामाद नहीं बेटा बन जाया करना,
क्युकी उनके घर का बेटा अब तुम्हारे घर की बेटी बन गई हैं
तो वो अगर गुस्से में कुछ कह भी देती हैं तो
मुस्कुरा कर गले लगा लेना,

बस ज्यादा नहीं माँगा है तुमने  मुझसे और मैंने तुमसे,
प्यार अगर गहरा हैं और सम्मान अगर सच्चा हैं,
तो चलो हम एक दूजे के फैसले का सम्मान करेंगे,
हैं तुम्हे भी मेरी मेरी शर्तें मंजूर,
तो चलो अगले लगन में हम दोनों विवाह करेंगे,
इस अनोखे रिश्ते की प्रेम के साथ शुरुवात करेंगे!!!

तुम्हारी प्रिये!!!

It's Ayu!!!

Aanjame mohhabat

Tu isqk ki un hazaar bundo ki tarah hain Jisme mohhabat ka samundar aaj bhi sar-maya hain Tu uske kinaron ki tarah hain, Or main us khawa...